
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बारिश के साथ वज्रपात की घटनाएं इन दिनों लगातर सामने आ रही है। इसी दौरान गुरूवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मामला उपहारा थाना क्षेत्र के बिलारू गांव की हैं। मृतिका की पहचान उस गांव निवासी कमलेश पासवान की पत्नी सरिता देवी के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक़ महिला धान की रोपनी कर रही थी। इसी दौरान बारिश के साथ अचानक वज्रपात की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गई। इसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों की चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मनेष कुमार ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हुईं हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।