
– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) ईद को लेकर बुधवार को उपहारा थाना में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने की। थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से अपील हैैं कि पर्व को सभी मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ मनाए। इस दिन असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखें। सभी संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।
उन्होंने जन प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अपने -अपने क्षेत्र में सोशल मीडिया पर नजर रखने की जरूरत है ताकि कोई भी असमाजिक तत्वो के लोग अफवाह नही फैलाये। इस मौके पर पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, उदय पासवान, प्रभुनाथ राम, उपहारा पंचायत मुखिया चन्द्रभूषण कुमार उर्फ गुड्डू, पूर्व मुखिया अमोद कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।















