– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) ग्राम पंचायत मंझियावां अंतर्गत ग्राम मंजाठी में बुधवार को आत्मा संस्था के माध्यम से किसानों को कृषि क्षेत्र आधारित नुक्कड़ नाटक कर किसानों को जागरूक किया गया। इसके अंतर्गत फसलों पर उर्वरक, पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण, कीटनाशक की अत्यधिक मात्रा में छिड़काव से बचने को लेकर संगीत व नुक्कड़ नाटक के जरिये कहा गया। नुक्कड़ नाटक में रफीगंज प्रखंड के ग्राम ख़िरहिरी निवासी लोकप्रिय गायक श्याम पुजारी यादव, शंभू भगत, देवेंद्र यादव, रविंद्र यादव, ठूल प्रसाद, रविंद्र ठाकुर आदि के द्वारा पेश किया गया। उक्त मौके पर सुरेश गुप्ता,रंजीत कुमार यादव,अनुज यादव,नागेंद्र यादव,कमलेश गुप्ता के अलावे सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।