– डी के यादव
कोंच (गया) प्रखंड के गरारी पंचायत अंतर्गत ग्राम उसास देवरा में बीते दिन डीलर के हुए निधन पर राजद नेताओं ने शोक जताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 53 वर्षीय मो. असलम अंसारी (जन वितरण प्रणाली विक्रेता) का निधन अचानक हृदय गति रुक जाने से हो गया था जिसे सुनकर राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, युवा अध्यक्ष सुजीत यादव, मो.यासिर, मो.जैकी , कृष्णा यादव, दिनेश यादव आदि लोगों ने उनके घर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सांत्वना देते हुए ढाढस बंधाया। राजद युवा अध्यक्ष सुजीत यादव ने उनके असमय निधन पर शोक जताते हुए अपूरणीय क्षति बताया।