विविध

स्वास्थ्य केन्द्र में कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

डी के यादव

कोंच (गया) होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुज्जफरपुर के तरफ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोंच में कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान का शुरुआत मंगलवार को किया गया। एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बिहार के 17 जिलों में शुरुआत की गई है। यह टाटा स्मारक केंद्र, मुंबई की इकाई है जो ऊर्जा परमाणु विभाग द्वारा अनुमोदित है। इसके लिए हमने बिहार में पहली बार जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्री की शुरुआत की। उसमें हमें यह ज्ञात हुआ कि मुंह का कैंसर सर्वाधिक है। इसके बाद महिलाओं में गर्भाशय के मुख का कैंसर और स्तन कैंसर ज्यादा पाए जाते हैं। अगर हम 14 जिलों में जाकर काम करें तो हम मुंह का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर को हद तक रोक सकते हैं। जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत में प्रतिवर्ष 1,56,000 महिलाएं स्तन कैंसर से पीड़ित होती हैं और उसमें 76,000 की मृत्यु हर साल हो जाती है। वहीं गर्भाशय के मुख का कैंसर से भारत में प्रतिवर्ष 1,32,000 पीड़ित होते हैं जिसमें 63,000 की मौत हो जाती है। जबकि तम्बाकू सेवन के कारण भारत में 2,50,000 पीड़ित होते हैं और प्रति दिन 2200 लोगों की मृत्यु तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के कारण होती है। इसमें से ज्यादातर संख्या बिहार की होती है। इसीलिए बिहार में शुरुआती लक्षण की जांच और जागरूकता की ज्यादा जरूरत है। होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के प्रभारी डॉ रविकांत सिंह के अनुसार कैंसर से राहत @75 का मतलब है कि भारतवर्ष का 75 वां स्वतंत्रता दिवस है उसके लिए हमने प्रण लिया है कि हमारे जहां जहां अस्पताल हैं वहां पर समुदाय के साथ काम करेंगे “कैंसर से आज़ादी के लिए, कैंसर से राहत के लिए”। राहत और आज़ादी की जो शुरुआत है उसी का शुभारंभ है। हम सभी बिहार के कुल 17 जिलों में बिहार सरकार, आरईसी फाउंडेशन, नेशनल हेल्थ मिशन और परमाणु ऊर्जा विभाग के साथ कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान चलाई जा रही है जिससे कैंसर को समय पर पहचान करके इससे होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकता है। इस प्रोग्राम में 3 तरह के कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी। जो मुख का कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय के मुख का कैंसर है। अगर हमसभी इन तीनों कैंसर का इलाज समय से शुरू कर दें तो 70 % कैंसर को बिहार से कम कर पाएंगे। अभी यह स्क्रीनिंग प्रोग्राम 14 जिलों में शुरू हो चुकी है जिसमें जिला मुज्जफरपुर, नालंदा, सिवान, भोजपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, भागलपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पटना, गया, बक्सर, जहानाबाद और औरंगाबाद शामिल है।

यह कार्यक्रम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच, ज़िला गया में डॉ शाबाज़ खान के नेतृत्व में हुआ। डॉ शाबाज़‌ खान ने कहा कि इस तरह के स्क्रीनिंग से लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता भी फैलेगी। टीम के सदस्य दीपक नारायण, मेघा कुमारी एवं जीतू कुमार का भी योगदान रहा जिसमें 57 लोगों की जॉच हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer