
मगध हेडलाइंस। औरंगाबाद। रामनवमी के दौरान ज़िला मुख्यालय में शांति व्यवस्था बहाली को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों नें बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत एवं पुलिस उपाधीक्षक नव वैभव कर रहे थे।
यह मार्च ज़िला मुख्यालय के सत्येन्द्र नगर (दुर्गा मंदिर) गेट स्कूल, क्लब रोड, साईं मंदिर, सोशल क्लब, मदरसा रोड (संवेदनशील इलाका) नावाडीह मस्जिद ( डॉ वासिम ), जगजीवन नगर (संवेदनशील जगह) हनुमान मंदिर (इमलीतर) नावाडीह ईदगाह कर्बला बुढिया देवी मंदिर, मत्स्य विभाग कार्यालय चौकी नंबर दो (संवेदनशील स्थल) विराटपुर (डॉ ललिता बाबु रोड) चौधरी मोहल्ला शाहगंज इस्लाम टोली (पाण्डेय पुस्तकालय) गणेश मंदिर – धर्मशाला रोड, गिलन कब्रस्तान, टिकरी मोड़ – रोड, अली नगर, आजाद नगर, मिनी बिगहा, ओभरब्रिज एवं रमेश चौक होते हुए सत्येन्द्र नगर ब्लॉक स्थित संपन्न हुआ।
अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। प्रशासन की नजर हर जगह पर है।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर आप लोग अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगाये, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु को देखते ही पुलिस को सूचना दे। कोई भी व्यक्ति किसी पर अभद्रता कर शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करता है तो वह गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें।
एसडीपीओ स्वीटी सहरावत ने कहा कि रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। पुलिस इसकी तैयारी में जुटी हुई है। पुलिस उपाधीक्षक नव वैभव ने कहा कि रामनवमी के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्यौहार मनाने की अपील किया है। इस मौके पर नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण, एसआई संजय समेत कई अन्य सशस्त्र बल मौजूद रहे।