
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जम्होर थाना की पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में 5.7 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शांतिपुर मोड़ के समीप की गई छापेमारी में 300 एमएल के 19 बोतल कुल 5.7 लीटर लैला कंपनी की देसी शराब बरामद किया गया है। साथ ही एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान रतनौर गांव निवासी घनंजय कुमार के रूप में की गई है। वहीं उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।






