औरंगाबाद। सोन नदी से बालू उठाव पर रोक के वावजूद अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को बारूण थाना की पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में पांच अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। वहीं इसके बाद ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया गया है। तथा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि थाना अंतर्गत मुंशी बिगहा के पास छापेमारी में पांच अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया। जबकि इस दौरान चालक पुलिस को देख मौके से फरार हो गए। वहीं जब्त ट्रैक्टर के आधार पर अज्ञात मालिक व चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ किया गया है तथा छानबीन की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस खेल में जो भी लिप्त पाएं जाएंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएंगी। खनन पर रोक को लेकर यथा संभव लगातार अभियान चलाकर कार्यवाई की जा रही है। वहीं पकड़े गए लोगों के खिलाफ यथोचित कार्यवाई भी की जा रही है।
			Related Articles
Check Also
			
				Close
			
		- 
			
	
	बाइक चोरी का नामजद अभियुक्त गया जेलNovember 7, 2021
- 
			
	
	चोरी की बाइक के साथ नाबालिग गिरफ्तार, एक फरारFebruary 27, 2022
 
				 
					
 
						




