
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मुफसिल थाना अंतर्गत खैरा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं जिसका सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज किया जा रहा हैं। इस घटना में मृतक की पहचान कपसिया गांव निवासी स्व. कृष्णा यादव के पुत्र अजीत कुमार यादव एवं गंभीर रूप से घायल उस गांव निवासी जितेंद्र पाल के पुत्र समरेश कुमार के रूप में की गई हैं। इस घटना की जानकारी देते हुए ज़िला परिषद सदस्य अनिल यादव ने कहा कि ये दोनों किसी कार्य से औरंगाबाद जा रहे थे। इसी क्रम में उस जगह पर एक बोलोरो वाहन ने जोरदार धक्का मार दी जिसमें अजीत कुमार यादव की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में समरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज़ चल रहा है। इधर शव को पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। श्री यादव ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे में मृतक के आश्रितों को जिला प्रशासन उचित मुआवजा उपलब्ध कराएं।







