![](https://magadhheadlines.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220107-WA0034-1-780x470.jpg)
– डी के यादव
कोंच। प्रखंड में 15 से 18 वर्ष तक के युवक व युवतियों का कोविड टीकाकरण शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर कराया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कोविड के पहले डोज का वैक्सीन लिया। जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिकांत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल टीम के द्वारा गांधी हाई स्कूल कोंच, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कोंच, राजकुमारी हाई स्कूल सिंदुआरी , कोंच अस्पताल, पाली , बड़गांव , बाली, कोराप , सलोनी बिगहा , सिमरा, दौरमा , नेहोरा , श्री गाँव , हिच्छापुर, उसास , मंझियावां , तुतुरखी, काबर, जैतिया , अमरा , खटनही, सियाडीह, करमाइन , बिरनावां में लोगों को टीकाकृत किया गया है जिसमें कुल 490 लोगों को टीकाकृत किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना का तीसरा लहर काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में हर एक इंसान को टीकाकृत करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी मास्क है जरूरी को अपनाकर हम सबों को रहना है।