
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ईमानदारी और सराहनीय कार्य क्षमता को लेकर स्व. भगत सिंह क्लब गम्हरिया द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान माली थानाध्यक्ष पवन कुमार को सम्मानित किया गया। क्लब के सदस्य ने बताया कि तेज तर्रार थानाध्यक्ष पवन कुमार की नजर से कोई अपराधी अब तक नहीं बचा। अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं ईमानदारी का परिचय देते हुए उन्होंने कई छोटे – बड़े अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इनके कार्यकाल में काफी हद तक कानून व्यवस्था में सुधार दिखा हैै। इनकी विशेष ख़ासीयत है कि कहीं भी किसी तरह के अपराध की जानकारी मिलती है तो वह तत्काल स्वयं मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने का प्रयास करते हैं, इनके द्वारा कई ऐसे कार्य किए गए हैं जो प्रशंसा योग्य है। उन्होंने अब तक अवैध शराब व नशीले पदार्थ के कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे।






