– डी.के यादव
कोंच (गया) प्रखंड कार्यालय के परिसर में एसआईएस के द्वारा सुरक्षा कर्मियों के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा जिसकी जानकारी शनिवार को भर्ती अधिकारी अरुण यादव ने शनिवार को दी है। सेंट्रल ट्रेंनिंग एकेडमी गढ़वा बेल चंपा ट्रेनिंग सेंटर से आये भर्ती अधिकारी अरुण यादव ने कहा कि गया ज़िले में सभी बेरोजगार को एसआईएस लिमिटेड द्वारा यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा सभी को चयन किया जाएगा।
इसमें एक महीना का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद सीधे सभी को पोस्टिंग दिया जाएगा ताकि बेरोजगार को रोजगार दिया जा सके। यह प्रखंड स्तरीय कैंप का आयोजन लगाया गया है। जिसमें 13 सितंबर को कोंच ब्लॉक परिसर, 14 को गुरारू ब्लॉक परिसर, 15 को टिकारी ब्लॉक परिसर एवं 16 सितंबर को परैया ब्लॉक परिसर में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।