–डीके यादव
गया। कोंच प्रखंड के गौहरपुर पंचायत अंतर्गत पंचायत राज सरकार भवन गौहरपुर में जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता गौहरपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सह मुखिया संघ कोंच के पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार चौहान ने की। कार्यक्रम में पूर्व के जन प्रतिनिधियों तथा नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को मुखिया के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया और सम्मान दिया गया। इस बीच उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शिव कुमार चौहान ने कहा कि पंचायत के विकास के कार्यों में सभी लोग सहयोग प्रदान करें और मिलजुलकर विकास की गति को बढ़ाया जाएगा। मौके पर प्रकाश कुमार, सिधेश्वर प्रसाद, राम नरेश राम, जयराम कुमार कौशल, चन्द्रमणि कुमार, रामकृत मंडल, गुड़िया कुमारी, रविन्द्र कुमार, कलावती देवी सहित दर्ज़नों लोग मौजूद रहे।