डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड के कोंच पैक्स के प्रांगण में भाजपा कोंच मण्डल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 71 वें जयंती समारोह को सेवा और समर्पण दिवस के रूप में मनाया। जयंती की अध्यक्षता उतरी मण्डल के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने की। मौके पर आए मुख्य अतिथि भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने गरीब लाभुक लोगों के बीच अन्न देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को मनाया। मौके पर जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी युगेश कुमार, मंजीत कुमार सिंह, दक्षिणी मण्डल अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, जितेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे।