
-डी.के यादव
कोंच (गया) प्रखंड के 13 आंगनबाड़ी सेविका पर शैक्षणिक प्रमाण पत्र गलत पाये जाने पर नियुक्ति रद्द होने की संभावना प्रबल होते दिख रही है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कोंच के द्वारा सभी सेविका को प्रमाण पत्र के मूल प्रति लेकर कार्यालय में सत्यापन के लिए बुलाया गया है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पत्रांक 171/29 अप्रैल के माध्यम से आँगनबाड़ी सेविका प्रियंका सिन्हा चेत विगहा, कुमारी रिना राय ग्राम कुरमावां, चंचला कुमारी ढिबरी, सरिता कुमारी अचूकी, सुषमा कुमारी घोरहा, कंचन कुमारी सुमन गोपालपुर, ललीता कुमारी जमालपुर, रेखा रानी अनुसूची टोला केर, शोभा कुमारी दौलतपुर, ईंदू कुमारी लक्षमण विगहा, संगीता कुमारी रानी विगहा, पूजा शेखर चिचौरा, संगीता कुमारी अंगरा को पत्र लिखकर कहा गया है कि आईसीडीएस निदेशक के द्वारा आप सबों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र गलत पाया गया है। जिससेे आप सबों पर गलत बहाली की आशंका व्यक्त किया गया है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने अपने पत्र में आगामी 5 मई को सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र सशरीर उपस्थित होकर कार्यालय में जांच कराने का निर्देश दिया है।