
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद): कुटुंबा थाना क्षेत्र के निशुनपुर गांव में मंगलवार की सुबह नवजात बच्चे का शव लेकर एक कुत्ता मुंह में दबाकर इधर-उधर भटक रहा था। इस विभत्स दृश्य से आसपास सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा पत्थर मारे जाने पर कुत्ता नवजात का शव छोड़कर भाग निकला। हालांकि ग्रामीणों द्वारा कुत्ते से नवजात के शव को छुड़ाने से पहले ही कुत्ते ने नवजात के आधे शरीर को खा लिया था। ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल से कुटुंबा थाना से महज 500 मीटर दूरी की है परंतु सूचना देने के बाद भी पुलिस काफी देर से पहुंची। रेफरल अस्पताल कुटुंबा के प्रबंधक प्रफुल कांत निराला ने बताया कि सोमवार की देर रात्रि एक अनजान आदमी मृत नवजात को लेकर हॉस्पिटल आया था। वह बार-बार नवजात को अस्पताल में एडमिट करने की बात कर रहा था परंतु डॉक्टर ने मृत बच्चे को एडमिट करने से मना कर दिया। डॉक्टर के मना करने के बाद वह आदमी मृत नवजात के शव को लेकर अस्पताल से बाहर चला गया। इसके बाद शव के साथ क्या हुआ इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। इधर पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है जिससे पता चल सके की नवजात के शव को किसने फेंका है।