
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । घटना के 16 दिन बाद चर्चीत नवीनगर हत्याकांड का उद्भेदन करते हुऐ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए हत्यारोपियों की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव निवासी दिलीप सिंह के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार सिंह एवं राकेश कुमार सिंह के रूप में की गई है। घटना में प्रयुक्त इनके पास से एक ऑल्टो कार जब्त किया गया है। इन हत्यारोपियों ने छात्रा के साथ पहले सामूहिक दुषकर्म किया और इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाया था। अयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि घटना को लेकर पीड़िता की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें बताया कि बीते 11 जून यानि की मंगलवार को नाबालिग छात्रा अपने घर से कोचिंग के लिए निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। घटना के दो दिन बाद 14 जून यानि कि शुक्रवार को छात्रा का शव 40 किलोमीटर दूर रोहतास जिले के इंद्रपुरी सोन बराज के पास नहर से बरामद किया गया था। चिकित्सकीय जांच रिर्पोट के अनुसार पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई थी लेकीन घटना को लेकर भारी विरोध के बाद परिजन और स्थानीय लोगों की मांग पर वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मृतका की दोस्त और उसकी मां के अलावा एक अन्य युवक को बीते दिनों जेल भेजा जा चुका है। वहीं कांड के दो अन्य हत्यारोपियों को आज गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांड की गंभीरता के आधार पर बीते दिनों मगध क्षेत्र गया के पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, संबधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। गठित टीम द्वारा तकनीकी, वैज्ञानिक एवं मानवीय साक्ष्यों का विश्लेषण एवं संकलन करते हुये साक्ष्य के अनुसार नवीनगर थाना अंतर्गत बब्लू – चंदा गेस्ट हॉउस के संचालक दोनों सगे भाई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध कर्मियों द्वारा बब्लू – चंदा गेस्ट हॉउस के कमरे में पहले नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। शव को छिपाने के नियत से इन दोनों ने ऑल्टो कार के डिक्की में शव रखकर इंद्रपुरी बराज में फेंक देने की बात स्वीकार किया गया। घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार को विधिवत जब्त कर लिया गया है। इस कांड के तीन अन्य नामजद अभियुक्तों क पूर्व में जेल भेजा गया है। इस छापेमारी दल में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी – 01 संजय कुमार पांडे, पुलिस उपाधीक्षक डॉ अनु कुमारी, नवीनगर अंचल पुलिस निरीक्षक विमल कुमार , जिला आसूचना इकाई के पुलिस निरीक्षक शम्भू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राम इकबाल यादव, नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय, महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी, पुलिस सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार, जिला आसूचना इकाई, सिपाही मुन्ना कुमार सहित अन्य शमिल हैं।