मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाहिद बिगहा गांव में शुक्रवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट हुई। इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मियों में उस गांव के मो. सफेया आलम, कमलेश चौहान, हरेंद्र यादव, परवीन बानो समेत अन्य लोग शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उस गांव का एक व्यक्ति ताड़ी पीकर गाली-गलौज कर रहा था
जिसका विरोध गांव के ही कुछ ग्रामीणों के द्वारा किया गया। तभी दोनों पक्षों के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई इसके बाद मामला तूल पकड़ लिया। इस बीच दोनों पक्ष में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। इस घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी गई। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया। घटना के बाद पुलिस की निगरानी में सभी जख्मियों को इलाज के लिए पुलिस वैन से सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा सभी का उपचार किया जा रहा है।
हालांकि इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना पर वाहिद बिगहा गांव में पुलिस बल को भेजा गया और मामले को शांत कराया गया। फिलहाल सभी जख्मीयों का इलाज कराया जा रहा है। मामले में एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी। जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।