मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद: मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरा फरार हो गया. पकड़ा गया आरोपी बक्सर ज़िले का विजय माली हैं. इसके पास से दो चोरी का मोबाईल फोन एवं 26700 रूपया बरामद किया गया है. गौरतलब है कि शहर में जो लोग कीमती मोबाइल से रास्ते चलते हुए बात करते हैं, इन गिरोह के सदस्य झपट्टा मार उनकी मोबाइल छीन लेते हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम दो युवक नगर थाना क्षेत्र के जिला परिषद के डाक बंगला के समीप एक महिला का मोबाइल छिनतई कर भागने लगे, महिला ने चोर – चोर का शोर मचाया तो लोगों ने एक युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया जबकि दूसरा चकमा देकर फरार हो गया. इधर पकड़े गए आरोपी युवक को लोगों ने जमकर पिटाई कर दीं. वही पिटाई देखने के लिए लोगों की उस जगह भीड़ लग गई. घटना स्थल पर अफरा – तफरी का माहौल भी बना रहा. इसके बाद आरोपी को रास्ते से गुजर रही महिला थाना की वाहन को सुपुर्द कर दिया गया. पूछ-ताछ में युवक ने छिनतई की बात स्वीकार की हैं. इसके बाद उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त, छानबीन में जुटी पुलिसJanuary 24, 2023