
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। नगर थाना की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इनके कब्जे से फिलहाल चोरी की कोई वाहन बरामद नहीं किया गया। जबकि ये औरंगबाद जिले के नगर थाना, बारुण एवं मदनपुर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वाहन चोरी की बात स्वीकार की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के लखीबाग गांव निवासी विनोद कुमार के पुत्र आशुतोष कुमार एवं नवादा जिले के गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव निवासी रामप्रवेश सिंह के पुत्र अमित कुमार के रुप में की गई है। अपर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी चार पहिया वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। इनके दो अन्य साथी देवानंद कुमार एवं चंदन कुमार गया जिले के बोधगया थाना से जेल जा चुके हैं। पकड़े गए इन दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी का कांड दर्ज हैं। ये पिछले काफ़ी दिनों से फरार चल रहे थे। इनके द्वारा औरंगाबाद जिले के नगर, बारुण एवं मदनपुर थाना क्षेत्र से कई वाहनों के चोरी करने की बात को स्वीकार किया है। इनके मोबाइल पर नगर थाना अंतर्गत 13 जून 2023 को एक सुमो गोल्ड वाहन चोरी कर बेचने की चैटिंग भी प्राप्त हुआ है। वहीं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर भी इनके द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल होने की पुष्टि हुई है। इसके उपरांत इन दोनों को आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।







