
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को यह तब बड़ी सफलता मिली जब भाकपा माओवादी के सक्रीय सदस्य विधायक जी उर्फ बच्चन जी उर्फ द्वारिका यादव के ख़िलाफ़ न्यायालय द्वारा इश्तिहार निर्गत किया गया था। जबकि वह पिछ्ले काफी दिनों से फरार चल रहा था। इस दौरान पुलिस की दबिश पर वह पकड़ा गया। यह कार्रवाई एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशानुसार सलैया थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा एवं अन्य सशस्त्र बलों के द्वारा की है। पकड़ा गया नक्सली थाना क्षेत्र के कोसडीहरा गांव निवासी जगलाल यादव का बेटा हैं। इसके बाद पकड़े गए नक्सली के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। एसपी की माने तो इस कार्रवाई से नक्सलियों के मनोबल पर आघात पहुंचा। नक्सलियों के विरुद्ध यह सर्च ऑपरेशन निरंतर जारी रहेगा ताकि उनके मंसूबों पर अकुंश लगाया जा सके।







