– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एससी-एसटी एक्ट मामले में फरार तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई जिले के दो अलग-अलग थानों की पुलिस द्वारा की गई। इस क्रम में अंबा थाने की पुलिस द्वारा जौंड़ा गांव निवासी सुनील यादव को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ़ पिछले साल दिसंबर माह में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। तब से वह फरार चल रहा है। इसी क्रम में छानबीन के दौरान पकड़ा गया।
इसके अलावा कासमा थाना की पुलिस द्वारा एससी- एसटी एक्ट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं जिनकी पहचान देवकली गांव निवासी रवि रंजन कुमार एवं रविकांत कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध गत गुरुवार को एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज़ करवाया गया था। आरोप हैं चापाकाल कल पर पानी भरने को लेकर गांव के ही एक पीड़ित को आरोपियों ने मारपीट और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया था जिसमें दोनों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पकड़े गए इन तिनों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।