
औरंगाबाद। मारपीट के दो आरोपी को मुफसील थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिनकी पहचान तेंदुआ पोखर गांव निवासी अखिलेश यादव एवं कमलेश यादव के रूप में की गई है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उस गांव निवासी रामाशीष यादव ने इन दोनों के ख़िलाफ़ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। छानबीन के उपरांत दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।