
औरंगाबाद। सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बारूण थाना की पुलिस द्वारा पंचायत चुनाव नामांकन में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद तेज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर तीसरे चरण की नामांकन प्रकिया कल से शुरू हो रही है। इस दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रीय घटना या अशांतिपूर्ण माहौल उत्पन्न ना हो जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था में चाक-चौबंद किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा कुछ जगहों पर बैरिकेटिंग किया जाएगा और असामाजिक तत्वों पर खास ध्यान रखा जाएगा।