
औरंगाबाद। अंबा पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे दो वारंटी के घर इश्तेहार चिपकाया है। इस बात की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य के गिरिडीह के निमियां घाट में वर्ष 2015 में एटीएम चोरी की एक घटना हुयी थी जिसमें अंबा थाना क्षेत्र के किशुन बिगहा गांव निवासी गोपाल सांव के पुत्र भिम साव एवं शम्भू साव नामजद अभियुक्त बनाये गये है। इस घटना में तीन लोग शामिल थे जिसमें घटना के वक्त ग्रामीणों द्वारा एक पकड़ा गया था जबकि दो फरार हो गये थे। तब से इनका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन हैं। न्यायालय ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। तब से ये फरार चल रहे थे। इसी सिलसिले में पुलिस ने इनके घर इश्तेहार चिपकाया है।