क्राइम

कार से कुचल कर नाबालिग लड़की की मौत, लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित तीन पर मामला दर्ज़  

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक नाबालिग लड़की की कार से कुचल कर मौत का मामला सामने आया है। घटना को लेकर मृतका के पिता ने नगर थाने में मामला दर्ज करवाया हैं जिसमें लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह और उनके बड़े भाई विनोद सिंह तथा बेटे रंजय सिंह उर्फ शनि को नामजद आरोपी बनाया गया हैं। इससे जिले की राजनीति गरमा गई हैं। मामला नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ला की हैं। मृतका की पहचान औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी विनय पासवान की 13 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी के रूप में की गई हैं। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया हैं और मामले की तहकीकात में जुट गई हैं। बताया जाता है कि मृतका कोमल दो दिन पहले अपनी मां के साथ ननिहाल आई थी। शुक्रवार की शाम कोमल अपनी मौसेरी बहन मुस्कान तथा अन्य सहेलियों के साथ घर के पास ही होली खेल रही थी इसी दौरान यह घटना घटित हुई। मामले में दर्ज़ प्राथमिकी के अनुसार मृतका के पिता विनय पासवान ने बताया कि 14 मार्च की शाम उनकी पुत्री कोमल कुमारी और उनकी साली की लड़की 16 वर्षीय मुस्कान कुमारी तथा चचेरी साली की पुत्री 15 वर्षीय खुशबू कुमारी दो – तीन पड़ोसी के बच्चों के साथ पड़ोसी मनोज सिंह के दरवाज़े के सामने होली खेल रही थी। इस दौरान स्व. राजेश्वर सिंह के पुत्र मनोज सिंह एवं विनोद सिंह तथा मनोज सिंह का पुत्र रंजय सिंह उर्फ शनि आए और बच्चों को गाली गलौज करने लगे। इस दौरान उन्होंने जाति सूचक शब्द बोले। जब बच्चों ने विरोध किया तो आरोपियों ने बोला सभी की हत्या कर दो। इस दौरान रंजय कुमार उर्फ शनि अपनी कार घर की बाउंड्री से बाहर निकाल कर हत्या की नियत से बच्चों पर चढ़ा दिया जिसमें कोमल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मुस्कान गंभीर से जख्मी हो गई। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने कोमल को जिंदा समझकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं मुस्कान सदर अस्पताल में इलाजरत हैं। इस घटना से मृतका के परिजनों एवं आसपास शोक व्याप्त हैं। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएंगी।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer