
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शहर के अजरकवे हसौली के समीप एनएच – 19 किनारे स्थित संगम रिसॉर्ट में विरासत बचाओ संघर्ष परिषद का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विरासत बचाओ संघर्ष परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने मशहूर फिल्म एवं टीवी अभिनेता राव रणविजय को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। मौके पर आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान अभिनेता राव रणविजय ने कहा कि युवाओं को अभिनय के क्षेत्र में प्रोत्साहित करेंगे। उनकी सोच हैं कि उन युवाओं को मंच देना हैं जो संसाधन के अभाव में अपने सपनों से समझौता करते हैं। श्री रणविजय ने कहा कि टीवी सीरियल में काम करने के अलावे फिल्म एवं धारावाहिक के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास भी कर रहे है। वे औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुरा के रहने वाले हैं। मुंबई के अपनी व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर विभिन्न विषयों पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाते हुए समाज को जागरूक करने का प्रयास कर रहे है। देश के वीर जवानों के लिए भी कई वीडियो शूट कर चुके है। कहा कि पिछले 11 सालों से वे मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेता के रूप मे काफी सारे धारावाहिकों, ऐड फिल्मों और शार्ट फिल्म्स में काम कर चुके हैं जिनमें मुख्यतः सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रॉल, क्राइम अलर्ट, मास्टर साहेब, बंधन टूटे ना एवं नई सोच जैसे धारावाहिक में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने बिहार पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के जीवन पर आधारित फिल्म लालटेन, सेनूर मांग टिकुली में भी काम कर चुके हैं जिसमें लालटेन में उन्होंने लालू प्रसाद यादव के खास मित्र का रोल अदा कर चुके हैं। इस मौके पर डॉ रमेश यादव, जीतेंद्र गुप्ता, अनिल यादव, उदय उज्जवल, संजय यादव, सतेंद्र यादव, मनोज कुमार, चंदन कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।







