
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। महिला से छेड़छाड़ और मारपीट मामले में गोह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. मामला क्षेत्र के एक गांव की हैं जिसमें एक महिला ने अपने ही बहनोई प्राणपुर गांव निवासी मो. वसीम अंसारी सहित दो अन्य लोग पर छेड़-छाड़ मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि सोमवार की शाम वह अपने घर में बैठी हुई थी इसी क्रम में महिला का बहनोई और दो अन्य लोग आए. पहले छेड़-छाड़ किया, तत्पश्चात विरोध करने पर मारपीट किया गया. इस दौरान वह किसी तरह वहां से भागी और घटना की जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जांच पड़ताल कर मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएंगी।