
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । श्मशान घाट के कुएं में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मामला देव थाना क्षेत्र के दीवान बिगहा की है। जहां अहले सुबह युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैला गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है और यह हत्या हैं या हादसा या फ़िर आत्म हत्या मामले की तहकिकात में पुलिस जुट गई है। युवक की पहचान उस गांव निवासी भरत सिंह के 33 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक दो दिनों से लापता था। इस क्रम में आज कृषि कार्य करने कुएं के पास पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना परिजनों को दी गई। तत्पश्चात घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को लोगों की मदद से कुएं से बाहर निकलवाया। शव की पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि कुएं से युवक का शव बरामद किया गया है। इस दौरान युवक के शरीर पर कोई ज़ख्म के निशान नही मिले हैं जिसमें प्रथम दृष्ट्या के अनुसार युवक की कुएं में डूबने से मौत हुई है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं कि यह हत्या हैं या हादसा या फ़िर आत्म हत्या। पोस्टमार्टेम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पायेगा। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार युवक ने दो शादियां की हैं। घटना की सूचना पर पहुंचे नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील, उपाध्यक्ष गोलू गुप्त एवं पुनीत यादव ने बताया कि मृतक का परिवार अत्यंत गरीब है। ऐसे में ज़िला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग करता हूं।