-संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मारपीट के ज़ख्मी अधेड़ व्यक्ति की इलाज़ के दौरान मगध मेडिकल कॉलेज गया में मौत हो गई। मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव की हैं। जहां गत मंगलवार को आपसी विवाद में मारपीट के दौरान अधेड़ व्यक्ति ज़ख्मी हो गया था। जबकि ज़ख्मी तीन अन्य का इलाज उस अस्पताल में जारी है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय जमुना राम भुइयां के रूप मे हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक का जमीनी विवाद भाई अर्जुन भुइयां के साथ थी , इसी क्रम मंगलवार की सुबह अर्जुन भुइयां व उसके परिवार ने लाठी-डंडे से जमुना एवं उसके परिजनों पर हमला कर जख्मी कर दिया जिसमें जमुना, उनकी पत्नी रमनी देवी, बेटा श्रीनिवास भुइयां एवं धनंजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसके बाद सभी को सीएचसी मदनपुर में भर्ती करवाया गया। लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। इसी क्रम में मंगलवार की शाम इलाज़ के दौरान जमुना की मौत हो गयी। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।इस मामले मे प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पूरे गांव में मातम का माहौल व्याप्त है। मौके पर दक्षिणी उमगा के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी उपेंद्र यादव ने पहुंचकर परिजनों से मुलाक़ात की और सांत्वना दी। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्राप्त आवेदन के आलोक में आगे की कारवाई की जायेगी।