मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 40 वर्षीय पत्रकार की दर्दनाक मौत हो गई। मामला ओबरा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-बेल-पौथु पथ में रामजीवन बिगहा के समीप की हैं। जहां एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर मौके से फरार हों गया। पत्रकार की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी बृजमोहन पासवान के पुत्र बब्लू कुमार में रूप के हुई है। जानकारी के अनुसार बब्लू गत सात वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा था गुरुवार को सदर अस्पताल में रक्त दान करने गया हुआ था। इसके बाद वह ओबरा स्थित अपने किसी कार्य को निपटा कर घर लौट रहा था तभी उस जगह पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें घंटो सड़क किनारे पड़ा रहा , लेकिन राहगीरों को जब उस पर नज़र पड़ी तो आनन-फानन में उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। इसके साथ ही पत्रकार की पत्नी रविता देवी, मासूम पुत्र वैभव कुमार एवं पुत्री वैष्णवी के साथ परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना पर ज़िला पत्रकार संघ ने शोक जताया है जिसमें प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ट पत्रकार कमल किशोर, वरिष्ट पत्रकार भूपेंद्र नारायन सिंह, प्रमेन्द्र मिश्र, रवि सिंह, प्रियादर्शी किशोर, सनोज पांडे, गणेश प्रसाद, संजय सिन्हा, राजेश रंजन, सुजीत सिंह, सुबोध सिंह, मनीष कुमार, विपुल सिंह, युवा पत्रकार , सूरज कुमार, अनिल कुमार राव, मनीष कुमार, अभिराम सिंह सहित ज़िले के कई अन्य पत्रकारों ने शोक संवेदना प्रकट किया है तथा पत्रकार के परिजनों को सरकार से उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।
Related Articles
Check Also
Close
-
नए प्रभारी एसपी हृदय कांत ने संभाला पदभारSeptember 2, 2023
-
हाईटेंशन की चपेट में आकर किशोर की हुई मौतSeptember 22, 2023
-
ट्रैक्टर से दबकर पिता-पुत्र की मौत, परिजनों में मचा कोहरामMarch 25, 2023