
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। स्कोर्पियो और बाइक के भीषण टक्कर में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती करवाया गया है। मामला मदनपुर थाना अंतर्गत शिवगंज व रफीगंज रोड में अमीर बिगहा मोड़ की है। इस दौरान स्कॉर्पियो एवं बाइक की टक्कर, इतनी भीषण थीं की दोनों के परखच्चे उड़ गए। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी 20 वर्षीय रवि कुमार, घायल युवकों में नीतिश कुमार एवं रितिक कुमार के रूप में की गई हैं, जो दोनों आपस में सगे भाई हैं। इस घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना की जानकारी होने पर जिला पार्षद शंकर यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाया। उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी हैं।