मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद: अवैध गिट्टी लदा दो हाईवा नवीनगर पुलिस ने जब्त किया है. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के नवीनगर – जपला पथ से सिंचाई कॉलोनी के समीप की गई जिसमें हाईवा मालिक एवं चालाक को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए हाईवा मालिक एवं चालक की पहचान थाना क्षेत्र के मुरली बेलाई गांव निवासी सुनील जायसवाल एवं टंडवा थाना क्षेत्र के मुंगिया गांव निवासी मोहन सिंह के रुप में की गई है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि जानकारी मिली थी कि थाना क्षेत्र के सिंचाई कॉलोनी के समीप दो अवैध गिट्टी लदा हाईवा खड़ी हैं जिसके अलोक में पिएसआई अनित कुमार एवं सशस्त्र बलों के द्वारा उक्त जगह छापेमारी की गई जिसमें अवैध गिट्टी लदा दो हाईवा जब्त कर लिया गया. साथ ही मालिक व चालक को मौके पर गिरफ्तार किया गया. इसके बाद दोनों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिए गए.
Related Articles
Check Also
Close