मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। लाखों रुपयों की सीमेंट गायब कर देने के मामले में आरोपित ट्रक चालक को जम्होर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया गया। साथ ही चालक के पास से 80 बोरियों को बरामद कर लिया गया है। आरोपी चालक ने अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट व लूट की बात बता कर सीमेंट की बोरियां गायब कर दिया था। ट्रक चालक की पहचान जहानाबाद ज़िले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के उकरसा गांव निवासी बलिराम पांडे के पुत्र विपिन पांडे उर्फ़ नवीन पंडित के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में पटना ज़िले के रहने वाले ट्रक मालिक शुभम कुमार ने चालक के खिलाफ़ 620 सीमेंट की बोरियां चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था। जबकि चालक का कहना था कि सीमेंट से लदा ट्रक रोकर पहले अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की तथा इसके बाद उक्त बोरियां लेकर फरार हो गए।
हालांकि मुकदमा दर्ज़ करने के बाद पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो चालक के पास से चोरी गई 80 सीमेंट की बोरियों को बरामद किया गया जिसमें चालक गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।