
औरंगाबाद। जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गई। दरअसल यह मामला देव थाना अंतर्गत नरची गांव की हैं। जहां देव बाजार जा रही एक महिला को बधार में रॉड से मारकर आरोपी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिसमें इसके बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि जमीनी विवाद में हुये मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गई है जिसकी पहचान उस गांव निवासी सोनवा देवी के रूप में की गई। वहीं मामले में मृतका के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। जबकि मृतिका के देवर बिजेन्द्र कुमार द्वारा हत्या के आरोप में आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की गई जिसमें गांव के ही गया कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। वहीं इधर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की छानबीन की जा रही है।