
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अवैध बालू लदा पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। जबकि इस दौरान एक चालाक को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य चालाक मौके से भागने में सफल रहे। इसके बाद जब्त ट्रैक्टर के आधार पर खनन मामले में कांड दर्ज़ कर फरार चालाक एवं मालिक की तलाश की जाएंगी। हालांकि छापेमारी अभियान बालू माफिया में हड़कंप सा मच गया। गौरतलब हैं कि सोन नदी से अवैध खनन पर रोक हैं, इसके वावजूद बालू माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि जिला से मिले निर्देश के तहत अभियान चलाकर अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर को सोन नद यथा विभिन्न सड़कों से जब्त की गई। जो राजस्व को भारी क्षति पहुंचा रहे थे। इस दौरान एक चालाक को गिरफ्तार किया गया है। अवैध खनन पर रोक के बावजूद भी सोन नदी से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी लगातार जारी रहेगा।