
औरंगाबाद। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में आरोपित को माली थाना की पुलिस द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़ित पिता ने एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर उसके नबालिक लड़की को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया। इसके बाद थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस हरकत में आयी। वहीं मुकदमा दर्ज करने के मात्र छह घंटे बाद ही आरोपी को नगर थाना क्षेत्र के रामा बांध बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं नाबालिग लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपी की पहचान सोरी गांव निवासी विजय कुमार सिंह के पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिक के पिता ने बहला फुसलाकर एवं शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले जाने का संदेह जाहिर करते हुए थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी। इसके बाद पुलिस नाबालिग की खोजबीन करने में तत्परता से जुट गई। इसके बाद उसे धर दबोचा गया है। वहीं बरामद नाबालिक को परिजनों को सौंप दिया गया है।