– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) प्रखंड के उतरेन गाँव में एक मजदूर की मौत बीते दिनों दिल्ली से आते वक्त ट्रेन में तबीयत बिगड़ने के कारण हो गया था। उक्त पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जिला पार्षद प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुमार प्रजापति उनके घर गए और सांत्वना दी। वहीं, उन्होंने गरीब परिवार को आर्थिक सहायता कर हरसम्भव आगे भी साथ रहने को कहा। मालूम हो कि शम्भू मिस्त्री (35) दिल्ली में रहकर अपने परिवार को चला रहे थे और होली के अवसर पर जेनेरल बॉगी में सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी लोगों की भीड़ से तबीयत बिगड़ने लगी और अन्ततः उनकी मौत हो गई थी। उनके छोटे छोटे दो पुत्र एवं दो पुत्री हैं। मौके पर डॉ.रामाशीष कुमार (राजद प्रभारी, कोंच), दिलीप कुमार दिलेर, मृत्युंजय कुमार, कुंदन यादव, बैजू यादव, हीरा यादव आदि भी साथ रहे। वहीं, जिला पार्षद प्रतिनिधि ने सिमरा पंचायत के ग्राम खैरा में कार्य करने के लिए जायजा लिया