डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) सुरों का संगम सांस्कृतिक संस्थान के सौजन्य से लाला अमौना स्थित मां प्रभावती स्मृति वाटिका में संगीत और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय इंटर स्कूल के अवकाश प्राप्त प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षक डॉ दीनू प्रसाद, सुनेश कुमार, मुकेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार आदि मौजूद रहे। संगीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रंजय रॉक यादव एवं नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मुस्कान कुमारी को प्राप्त हुआ। संस्था के सचिव एवं निदेशक मुस्कान मयंक, अध्यक्ष नीलम मनोहर, महेश कुमार, राघवेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।