डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर शहर के नवयुवक दुर्गा क्लब में श्रमिक निबंधन कैंप का आयोजन कर श्रमिकों का आवेदन लिया गया। निबंधन कर्ता कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक नीतीश कुमार, ऑपरेटर संजय कुमार एवं फरीद आलम ने निबंधन के आवेदन की प्रक्रिया पूरी की। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण प्रसाद तांती, वार्ड पार्षद लीलावती देवी, वार्ड पार्षद रीना उर्फ रीमा देवी ,जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत कुमार तांती मौजूद रहे। जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष ने बताया कि वाराणसी सड़क हादसे में पान तांती समाज के चार श्रमिक मजदूरों की मौत के बाद जब काराकाट सांसद महाबली सिंह शोकाकुल परिजनों से मिलने आये थे तो, उन्हें आवेदन देकर कैंप लगवाने का अनुरोध किया गया था।