विविध

प्राधिकार के बैनर तले स्वास्थ्य जांच एवं जरूरतमंद के बीच बाटे गए ट्राईसाईकिल 

औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में दिनांक 02.10.2021 को गांधी जयंती के अवसर पर शुरू किये गये अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 13.11. 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में विशेष प्रदर्शनी सह मेगा कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मेगा कैंप का औपचारिक उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा एवं प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक सेवा सदन में लगाये गये प्रदर्शनी सह मेगा कैंम्प के प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण किया जिसमें सचिव प्रणव शंकर एवं पैनल अधिवक्ता अभिनन्दन कुमार के द्वारा प्रदर्शन मे लगे होर्डिंग में प्रदर्शित विषय वस्तु को विस्तार से सभी पदाधिकारियों को बताया गया। इसके उपरान्त सभी पदाधिकारियों ने मेगा कैंप में स्वास्थ्य विभाग, के कैंप में जाकर अपना-अपना स्वास्थ्य जांच भी कराया साथ ही आई0सी0डी0एस0 की ओर से लगाये गये स्टॉल पर उपलब्ध सामग्रियों की जांच की साथ ही उनके द्वारा तैयार की गयी। पौष्टिक आहार को भी चखा। उसके उपरांत जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा सचिव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये ट्राईसाईकिल को लाभार्थियों के बीच वितरित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित प्रदर्शनी सह मेगा कैंप में स्वास्थ्य जांच कैंप में 201 व्यक्तियों के द्वारा ब्लड प्रेशर एवं सुगर की जांच करायी गयी तथा 92 व्यक्तियों ने आंख जांच कराया तथा 93 व्यक्तियों ने कैंसर स्क्रीनिंग का लाभ उठाया तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दवा एवं टीका, एवं कोविड कीट आर0टी0पी0सी0आर0 एवं एंटीजन कीट जांच के साथ कोविड टीका भी लगाया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालय के छात्र, छात्राओं के द्वारा बनाये गये विभिन्न चयनित पेंटिंग्स, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विशेष जागरूकता कार्यक्रम, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत से सम्बन्धित होंर्डिंग तथा अमृत महोत्सव के तहत अभी तक किये गये कार्यक्रमों से संबंधित आकर्षण का केन्द्र रहा। शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में कार्यक्रम संयोजक डॉ निरंजय कुमार के संयोजन में तौकीर हुसैन, बंदना कुमारी, निशा कुमारी, नन्दनी कुमारी, आशा कुमारी की महत्वपूर्ण सहभागिता रही टीका इस प्रदर्शनी सह मेगा कैंम्प में सामाजिक कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना कार्यालय, जिला प्रोग्राम कार्यालय शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों का कैप लगाया गया तथा कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए लाभ पहुचाया गया। सचिव द्वारा यह जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा गया कि अमृत महोत्सव के तहत बड़े पैमाने पर जागरूकता सह विविध कार्यक्रमों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाया गया है इससे बहुत लोगों को सुलभ न्याय का मार्ग प्रशस्त हुआ है। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक 14.11.2021 को समापन समारोह में स्काउट एण्ड गाईड तथा एन0सी0सी0 के छात्रों द्वारा शहर के प्रमुख स्थलों पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा तथा 42 दिनों तक अनवरत चलने वाली अमृत महोत्सव का वृहत समापन समारोह, अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer