औरंगाबाद। नबीनगर थाना क्षेत्र के बकतोवा गांव में कृषि कार्य कर रहे एक व्यक्ति की बज्रपात से मौत हो गई। वहीं अचानक हुई इस घटना से पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इधर घटना की सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्षा के दौरान कृषी कार्य हेतु अपने खेत पर गये बकतोवा निवासी डोमन यादव की बज्रपात के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा चुका है।