डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिये आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाला गया। जागरूकता रैली को सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी व यूनिसेफ के बीएमसी गिरीश चंद्र वर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके केयर इंडिया के अशोक कुमार व विकास कुमार भी मौजूद रहे। यह जागरूकता रैली बाल विकास परियोजना कार्यालय से निकलकर बाजार होते हुये वापस कार्यालय जाकर समाप्त हुई। सीडीपीओ ने कहा कि 26 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें।