डीके यादव
कोंच (गया) छठ पूजा के शुभ अवसर पर कोंच क्लब के सेना की तैयारी कर रहे युवकों के द्वारा कोंच घाट पर आये हुए श्रद्धालु भक्तो को चाय पिलाया गया। कोंच घाट पर हर साल श्रद्धालु भक्त लोग सूर्य की अर्घ देने के लिए भीड़ लगता है जिसमें लोग सबसे पहले भगवान सूर्य की अर्घ्य देते हैं। इसके बाद सूर्य मंदिर में जाकर भगवान सूर्य की पूजा करते हैं। इसके बाद लोग अपना वर्त तोड़ते हैं। जो निर्जला उपवास के बाद प्रसाद ग्रहण कर पानी पीते हैं। श्रद्धालु भक्त सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण करते हैं। कोंच के वर्तमान में भारतीय सेना में तैनात फौजियों की मदद से सूर्य मंदिर छठ घाट पर आये हुए श्रद्धालुओं के लिये निःशुल्क चाय पिलाया गया। इस दौरान पवन कुमार (आर्मी), राकेश कुमार राधे, रूपेश कुमार, छोटू स्टार, विवेक कुमार, सोहित कुमार, छोटू कुमार अजय कुमार, नारायण यादव , विपिन, ओम प्रकाश व अन्य लोग उपस्थित रहे।