डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत बनाये जा रहे ग्राम महुआ विगहा में सड़क निर्माण में घटिया सामाग्री लगाये जाने का आरोप गरारी पंचायत के मुखिया द्वारा लगाया गया है जिसे लेेकर मुखिया पूजा कुमारी ने जिला पदाधिकारी गया को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते फरवरी माह से महुआ बिअनिश्चितकालीन573 किलोमीटर मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है जिसमें तीन स्थानों पर पुल या पुलिया निर्माण कराया जाना है। लेकिन एक भी स्थान पर कन्वट नहीं दिये जाने के कारण बारिश के दिनों में पानी देवरा बाजार में घूसने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। गरारी पंचायत के मुखिया पूजा कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बार – बार आग्रह करने के बावजूद भी ठेकेदार द्वारा कन्वट नहीं दिया गया। सड़क में लगाये जा रहे सामाग्री भी घटिया किस्म के बताया। वहीं मिट्टी का कार्य किये बगैर सड़क पर मेंटल देकर कार्य करने का आरोप लगाया गया है। पूजा कुमारी ने कहा कि ठेकेदार द्वारा कार्य सही ढंग से नहीं किया गया और कार्रवाई नहीं की गई तो जनता का सहयोग लेकर अनिश्चितकाल के लिए धरना पर बैठने की धमकी दी है। वहीं ठेकेदार साकेत कुमार ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने अपने नीजि खेतों के सामने कन्भट नहीं दिये जाने दिया जा रहा है जिसके कारण कन्भट दिये जाने में दिक्कत हो रही है।