डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर- नगर पर्षद दाउदनगर में काराकाट सांसद महाबली सिंह का स्वागत करते हुये उन्हें मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। मुख्य पार्षद मीनू सिंह के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों ने बुके प्रदान कर सांसद का स्वागत किया। सभी वार्ड पार्षदों ने माला पहनाकर सांसद का स्वागत किया। सांसद ने वार्ड पार्षदों के साथ औपचारिक परिचय किया। स्टैंडिंग कमेटी सदस्य कौशलेंद्र कुमार सिंह ने सांसद का स्वागत करते हुये कहा कि संभवतः नप के इतिहास में पहली बार सांसद का आगमन नगर पर्षद में हुआ है। मुख्य पार्षद ने पांच सूत्री मूलभूत समस्याओं की ओर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुये उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से थाना नंबर 75 ग्राम भखरुआं को नगर पर्षद दाउदनगर में शामिल कराने, शहर के बाइपास रोड मौलाबाग मोड़ से महादलित टोला होते हुये सोनतराई तक पीसीसी पथ निर्माण कराने, लखन मोड़ से छत्तर दरवाजा तक पीसीसी पथ एवं दोनों तरफ आरसीसी नाला का निर्माण कराने, बारुण रोड से सोन पुल तक पीसीसी पथ एवं नाला का निर्माण कराने, स्व. रामविलास स्वर्णकार के घर से दीना प्रसाद के घर तक पीसीसी एवं दोनों तरफ नाली का निर्माण कराने का अनुरोध किया गया है। मौके पर उप मुख्य पार्षद ललिता देवी, कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य बसंत कुमार, वार्ड पार्षद दिनेश प्रसाद, ममता देवी, लीलावती देवी, रीमा और रीना देवी, तारिक अनवर, नंदकिशोर चौधरी ,राजू राम, सोहैल अंसारी ,सतीश कुमार ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार, संतोष कुमार, रविंद्र प्रसाद गुप्ता, मुन्ना प्रसाद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।