राजनीति

जन संपर्क में संजू कुमारी ने लगाया जोर

        डॉ ओमप्रकाश कुमार

औरंगाबाद। करमा पंचायत की मुखिया पद की प्रत्याशी एवं निवर्तमान मुखिया संजू कुमारी द्वारा करमा पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान उनके प्रतिनिधि एवं समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने करमा पंचायत का सर्वांगीण विकास कराने का हर संभव प्रयास किया है। सभी क्षेत्रों तक विकास की किरणें पहुंचाने का प्रयास किया गया है। उनका संकल्प है कि यह पंचायत आदर्श पंचायत बने। उनका मानना है कि जनसेवक होने के नाते जन सेवा ही असली जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि उन्हें आम जनता का भरपूर समर्थन एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी आम जनता उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी और इस पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का सपना साकार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer