
– मिथिलेश कुमार –
अंबा (औरंगाबाद)। भाकपा (माले) के राज्य स्तरीय आह्वाहन के आलोक में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड सचिव रमेश पासवान ने की। इस दौरान गांव और कस्बों में लोकतंत्र बचाओ शहीदों के सपनों का भारत बनाओ जनसंवाद, 22 अप्रैल को कॉमरेड लेनिन के जन्मदिवस एवं पार्टी के स्थापना दिवस सफल बनाने का फैसला लिया गया।
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिला सचिव औरंगाबाद कॉमरेड जनार्दन सिंह, कॉमरेड रमेश पासवान, कॉमरेड वीरेंद्र कुमार वर्मा, कॉमरेड संजय कुमार तेजा, जनार्दन विश्वकर्मा, मथुरा प्रसाद, वीरेंद्र कुमार मेहता, बैजनाथ प्रजापति, संत कुमार मेहता, अवधेश मेहता, रामराज मेहता, राजेंद्र मेहता, शंकर प्रसाद गुप्ता, महावीर पासवान, राम जी मेहता, पंकज कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।