
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद)। भारतीय जनता पार्टी के सामाजिक न्याय सप्ताह व महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी एवं सदस्यता ग्रहण समारोह में कुटुंबा मंडल के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के 25 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। यह कार्यक्रम औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह के आवास पर आयोजित की गई थी जिसमें सांसद ने नए सदस्यों को अंग वस्त्र एवं माला देकर स्वागत किया और पार्टी के प्रति ईमानदारी पूर्वक कर्तव्यों के निर्वहन की बात कही। मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार के प्रोत्साहन से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में उप मुखिया प्रतिनिधि अंबा अमित मालाकार, मो. खुर्शीद आलम, गौतम मालाकार, मनीष गुप्ता, मृत्युंजय कुमार, गुड्डू पासवान, अरुण पासवान, संतोष पासवान, टुनटुन पासवान, पप्पु कुमार, जितेंद्र कुमार,राजेश कुमार, करमचंद कुमार, राजू गुप्ता, दीपक गुप्ता, उज्ज्वल कुमार, बिपिन कुमार आदि लोगों का नाम शामिल है।
a4kdpn