
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। क्षमता से अधिक भार का बालू लादने वाले वाहनों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं दाउदनगर के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन कर औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी की गई जिसमें बारुण थाना द्वारा 05 ट्रक एवं 07 ट्रैक्टर में क्षमता से अधिक भार बालू लदा हुआ पाया गया जिन्हें जब्त कर थाना लाया गया है तथा उनके विरुद्ध विधि सम्मत जब्त वाहन पर खनन विभाग की धाराओं के तहत करवाई की जा रही है। इस दौरान छापामारी दल में थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा, विरेन्द्र कुमार राम, दिलीप कुमार मंडल, हवलदार विनोद राम, सिपाही जितेंद्र कुमार, राधेश्याम भगत, कामेश्वर प्रसाद शामिल रहे।







